Washington Sundar ruled out of England tour due to finger injury| Oneindia Sports

2021-07-22 23



The Indian team in England was dealt another injury blow on Thursday when spin bowling all-rounder Washington Sundar was ruled out of the five-Test series beginning August 4. Washington is the third player after Shubman Gill and Avesh Khan to be ruled out of the tour. It has been learnt that Washington has fractured a finger after being hit by a Mohammed Siraj delivery on the second day of the first class warm up game between India and County XI.


भारत को करारा झटका लगा है. Washington Sundar बाहर हो गए हैं. आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. ये तीसरा मामला है. जब भारत का कोई खिलाड़ी पूरे दौरे से ही बाहर हो गया हो. पहले शुभमन गिल का नंबर लगा था. वो सीरीज से बाहर हुए. इसके बाद आवेश खान और अब Washington Sundar. दरअसल, भारत तीन दिनों की प्रैक्टिस मैच खेल रहा है. काउंटी इलेवन टीम की तरफ से Washington Sundar खेल रहे थे. और Avesh Khan भी. दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हो गए. और पूरे दौरे से बाहर. Avesh Khan को 20 जुलाई से शुरू हुए मैच के पहले दिन अंगूठे में चोट लगी थी, जबकि Washington Sundarको दूसरे दिन अंगुली में चोट लगी.


#WashingtonSundar #EnglandTour #AveshKhan